हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा भंगाल के लिए नहीं हो पाई उड़ान, 26 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

मौसम फिर हेलीकॉप्टर की राह में रोड़ा बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती रही. नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 17, 2019, 10:20 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:31 PM IST

चंबा: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन के लिए बारिश के बीच 17 सदस्यों की टीम पैदल ही चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी से रवाना हुई है. शुक्रवार सुबह से दोपहर एक बजे तक टीम होली स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का इंतजार करती रही. इस बीच बारिश का दौर भी आरंभ हो गया. नतीजतन टीम शुक्रवार दोपहर बाद न्याग्रां से बड़ा भंगाल तक का 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही अब तय करेगी.


बता दें कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाला बड़ा भंगाल पोलिंग स्टेशन बैजनाथ हल्के में शामिल है. अति दुर्गम बड़ा भंगाल तक हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टी को पहुंचाना था, लेकिन लगातार मौसम खराब होने के चलते टीम गुरुवार को बैजनाथ से चंबा जिले के होली के लिए निकल पड़ी और शाम को वहां पहुंची. जिसके बाद शुक्रवार को मौसम साफ होने के चलते टीम को हेलीकॉप्टर से ही बड़ा भंगाल भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन मौसम फिर हेलीकॉप्टर की राह में रोड़ा बन गया और सुबह से दोपहर तक होली हेलीपैड पर टीम मौसम साफ होने का इंतजार करती रही. नतीजतन दोपहर बाद टीम होली से वाहनों के जरिए न्याग्रां के लिए रवाना हुई. जिसके बाद टीम न्याग्रां से आगे करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेगी.


सेक्टर ऑफिसर एसके धीमान का कहना है कि शाम को टीम के खरूडू पहुंचने की सूचना मिली है और मोबाइल पर बात भी हुई थी. जिससे आगे मोबाइल सिग्नल नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश लगातार जारी होने के चलते टीम को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही आगे की ओर निकलने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि टीम शनिवार शाम तक बड़ा भंगाल पहुंच जाएगी. बहरहाल बारिश का दौर अगर जारी रहता है तो टीम को बड़ा भंगाल तक पहुंचने के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव: प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

Last Updated : May 17, 2019, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details