हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 दशकों से नहीं बन पाया सीकरी धार सीमेंट प्लांट, स्थानीय लोगों की नेताओं को दो टूक - लोकसबा चुनाव 2019

कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे कि चंबा जिला में सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे चंबा जिला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन सत्ता बदली, नेता बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा.

चंबा घाटी

By

Published : Apr 5, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:17 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है. दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां अपने-अपने दावे कर लोगों को रिझाने में लगी है. चंबा का सीकरी धार सीमेंट प्लांट हमेशा राजनेति की भेंट चढ़ा है, कभी पूर्व सांसद शांता कुमार लोकसभा चुनाव के आसपास इस मुद्दे को उछालते नजर आए तो कभी कांग्रेस जेपी जैसी कंपनी को टेंडर की बात करती रही, लेकिन 40 साल का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी आज तक चंबा जिला के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ.

चंबा घाटी

कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे कि चंबा जिला में सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे चंबा जिला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन सत्ता बदली, नेता बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा. जानकारी के अनुसार जिस पंचायत में ये प्लांट लगाया जाना था, वहां के लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है और सपने प्लांट के दिखाए जाते रहे हैं. चंबा जिला के युवाओं ने इस बार साफ शब्दों में कहा है कि अब इस सीकरी धार सीमेंट प्लांट के सपनों को दिखाना बंद कर दें.

जानकारी देते स्थानीय

बता दें कि शांता कुमार ने इस मुद्दे को खूब उछाला था. सवा पांच लाख की आबादी वाले इस जिले में तीन लाख 62 हजार के आसपास वोटर हैं. अब युवाओं और आम लोगों ने किशन कपूर और पवन काजल को साफ तौर पर कहा है कि सिर्फ सिकरीधार के नाम पर वोट ना मांगें. चंबा के युवाओं का कहना है कि पिछले 40 साल से सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा लोकसभा चुनाव के दौरान उछाला गया है. पिछले काफी सालों से हम सुनते आ रहे हैं, लेकिन चंबा के लोगों को दोनों सियासी पार्टियों ने बेवकूफ बनाया है. अब इतनी गुजारिश है कि इस मुद्दे की बात न करें तो बेहतर होगा.

Last Updated : Apr 5, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details