सुन लें..चुनाव से पहले जमा करवा दें अपने हथियार, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई - सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा
चंबा पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सलूनी और चुराह उपमंडल में लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को दो टूक सुनाई है. पुलिस प्रशासन ने इन हथियार धारकों को जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवाने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
![सुन लें..चुनाव से पहले जमा करवा दें अपने हथियार, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2815373-1103-100cc3df-d256-4178-b0c2-3d7d6925549f.jpg)
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक की दो टूक
चंबा: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपनी जोर अजमाइश में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पर पुलिस ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूकस की दो टूक
तीसा और किहार थाना के अंतर्गत यहां 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिसमें किहार थाणे में 729 हथियार हैं और अभी तक 518 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. तीसा थाना में 898 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिनमें 441 जमा हो चुके हैं.