हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: पुलिस ने बरामद की 932 ग्राम चरस, दो आऱोपी गिरफ्तार - Chamba Police News

चंबा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों से 934 ग्राम चरस बरामद की है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी चंबा अरुल कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

chamba police recovered 932 gram hashish
चरस

By

Published : Feb 19, 2021, 8:04 PM IST

चंबा: देर रात चंबा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 934 ग्राम चरस बरामद की है. देर रात चंबा पुलिस ने कोठी के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर की तरफ आने वाले 37 वर्षीय एक व्यक्ति मंगत अली गांव नगाली डाकघर जसौरगढ़ तहसील चौराहा जिला चंबा के कब्जे से कुल 304 ग्राम चरस बरामद की. जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शालुई में गणेश कुमार से 628 ग्राम चरस बरामद

बताते चलें कि पुलिस ने इसी तरह के अन्य मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस चौकी नकरोड़ के दल ने शालुई में नाकेबंदी के दौरान गणेश कुमार गांव बसवा डाकघर थनेई कोठी तहसील चौराहा जिला चंबा से 628 ग्राम चरस बरामद की है. जिस पर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मिल्कफेड के पूर्व एमडी के खिलाफ FIR दर्ज, आय से अधिक संपत्ति का मामला

एसपी चंबा अरुल कुमार ने कू पुष्टि

एसपी चंबा अरुल कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि चंबा पुलिस ने चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर दो मामलों में 932 ग्राम चरस बरामद की है, जिसमें दो लोगों को गिरपफ्तार किया गया है. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया गया है आगामी कार्रवाई जारी है.

पढ़ें:खतरे की घंटी: दूषित होने लगी पहाड़ों की आबोहवा, बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details