चंबा: जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू लगने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अपने काम को अंजाम दे रहा है. ऐसे में पुलिस लगातार लोगों से यही अपील कर रही है कि वो अपने घर में रहें, लेकिन कुछ लोग मानने को अभी भी तैयार नहीं हैं.
चंबा जिला के सलूणी में पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. ऐसे में हर व्यक्ति और गाड़ी वाले की पूरी तलाशी ली जा रही है और कर्फ्यू पास दिखाने के बाद ही गाड़ी को आगे भेजा जा रहा है, लेकिन सलूणी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार को जब पुलिस ने रोका तो वह पुलिस को कर्फ्यू पास नहीं दिखा पाए. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो ऑल्टो कार से 2 पेटी शराब बरामद हुई. जिस पर सलूणी पुलिस ने उक्त चालक को गिरफ्तार कर लिया.