हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सलूणी की ओर जा रही कार से पुलिस ने बरामद की शराब की 2 पेटियां, चालक गिरफ्तार - chamba latest news

चंबा जिला के सलूणी में पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. ऐसे में हर व्यक्ति और गाड़ी वाले की पूरी तलाशी ली जा रही है और कर्फ्यू पास दिखाने के बाद ही गाड़ी को आगे भेजा जा रहा है, लेकिन सलूणी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार को जब पुलिस ने रोका तो वह पुलिस को कर्फ्यू पास नहीं दिखा पाए. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो ऑल्टो कार से 2 पेटी शराब बरामद हुई. जिस पर सलूणी पुलिस ने उक्त चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Police recovered 2 cases of liquor recovered from car in chamba, सलूणी की ओर जा रही कार से पुलिस ने बरामद की शराब की 2 पेटियां
सलूणी की ओर जा रही कार से पुलिस ने बरामद की शराब की 2 पेटियां

By

Published : Apr 5, 2020, 11:04 AM IST

चंबा: जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू लगने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अपने काम को अंजाम दे रहा है. ऐसे में पुलिस लगातार लोगों से यही अपील कर रही है कि वो अपने घर में रहें, लेकिन कुछ लोग मानने को अभी भी तैयार नहीं हैं.

चंबा जिला के सलूणी में पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. ऐसे में हर व्यक्ति और गाड़ी वाले की पूरी तलाशी ली जा रही है और कर्फ्यू पास दिखाने के बाद ही गाड़ी को आगे भेजा जा रहा है, लेकिन सलूणी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार को जब पुलिस ने रोका तो वह पुलिस को कर्फ्यू पास नहीं दिखा पाए. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो ऑल्टो कार से 2 पेटी शराब बरामद हुई. जिस पर सलूणी पुलिस ने उक्त चालक को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो.

वहीं, सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि पुलिस ने सलूणी बाजार में कर्फ्यू के चलते नाकाबंदी की हुई थी तभी धार गला से सलूणी की ओर आ रही एक ऑल्टो कार को रोका गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की से 2 पेटी शराब बरामद की गई. बता दें कि ऑल्टो कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

कोविड-19 के खिलाफ जहां पूरा देश इस लड़ाई में अपना सहयोग दे रहा है, लेकिन कुछ शराब तस्कर हैं जो इस कर्फ्यू का लाभ उठाना चाहते हैं और चोरी छुपे से शराब की खेप ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाना जाते हैं. जिससे लोगों को दोगुने दाम में यह शराब बेची जा सके, लेकिन पुलिस ऐसे शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 7 नए मामले कोरोना पॉजिटिव, 3 को लाया जा रहा IGMC

ABOUT THE AUTHOR

...view details