चंबा:बच्ची, पत्नी और पिता के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सदर थाना प्रभारी और दो मुख्य आरक्षी सबके लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं. तीनों कोरोना योद्धा कोरोना काल में बिना अवकाश जनसेवा में जुटे हैं.
ड्यूटी के अलावा वे जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाइयां अपने निजी वाहनों से भी पहुंचा रहे हैं. मुख्य आरक्षी अरविंद थापा की पत्नी और छह वर्षीय बेटी पॉजिटिव हैं. बावजूद इसके बिना छुट्टी लिए अरविंद्र अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. इसके अलावा वह जरूरतमंद लोगों को निजी गाड़ी से उनके घर तक दवाइयां और राशन भी पहुंचा रहे हैं.
सदर थाना प्रभारी शकिनी कपूर की पत्नी व पिता दोनों संक्रमित हैं
मुख्य आरक्षी बलविंदर की पत्नी पॉजिटिव हैं और उनका उपचार चल रहा है. बलविंदर भी कोरोना काल में लोगों की सेवा में जुटे हैं. सड़कों पर गश्त कर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. सदर थाना प्रभारी शकिनी कपूर की पत्नी व पिता दोनों संक्रमित हैं. उन्होंने ड्यूटी से छुट्टी न लेकर लोगों की सेवा करने का निर्णय लिया.
ड्यूटी खत्म करने के उपरांत घर फोन पर बात करते हैं
परिवार के साथ वह ड्यूटी खत्म करने के उपरांत फोन पर बात करते हैं. वह भी जरूरतमंद लोगों तक राशन व दवाइयां पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जहां से भी दवाई व राशन के के लिए सूचना मिलती है, वह गाड़ी में राशन व दवाई जरूरतमंद के घर तक पहुंचा देते हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना से बड़ी राहत: आज दिल्ली में आए सिर्फ 1649 केस, हिमाचल में अभी तक 374 नए मामले