हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में लगे लोग

पुलिस विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने के लिए और चंबा शहर में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए ऐतिहासिक चौगान को खोल कर लोगों को यहां पर लाइनों में बिठाया गया. खरीदारी कर वापस लौटने वाले लोगों के बाद ही अन्य लोगों को खरीदारी करने के लिए भेजा गया.

Chamba market
चौगान मैदान

By

Published : May 4, 2020, 7:09 PM IST

चंबा: जिला में कर्फ्यू में रियायत के बाद खुलने वाली सभी दुकानों में खरीदारी करने को सोमवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की भीड़ उमड़ने से कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.

पुलिस विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने के लिए और शहर में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चंबा के ऐतिहासिक चौगान को खोल कर लोगों को यहां पर लाइनों में बिठाया गया. खरीदारी कर वापस लौटने वाले लोगों के बाद ही अन्य लोगों को खरीदारी करने के लिए भेजा गया.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए, डलहौजी प्रशासन ने 3000 लोगों को बांटा राशन

डीएसपी चंबा अजय कुमार ने कहा कि कर्फ्यू के बाद सोमवार को सभी दुकानें खोलने से ज्यादातर लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं. लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारी हर जगह तैनात रहा. डीएसपी चंबा अजय कुमार ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने की बात कही है.

चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपडी में पहुंचे ज्यादा लोग

वहीं, मेडिकल कॉलेज चंबा ओपीडी में ज्यादा लोगों के आ पहुंचे. इसके कारण ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को इन लोगों को संभालने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, सभी दुकानें खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने होटल कारोबारियों को दी रियायत, मनोज चड्ढा ने CM जयराम का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details