हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: चंबा पुलिस मास्क लगाने के लिए लोगों को कर रही प्रेरित - Social distance

चंबा जिला के तीसा में पुलिस हर दुकानदार सहित वाहन चालक को एहतियात बरतने के लिए प्रेरित कर रही हैं. सामान खरीदने के लिए बाजार आने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायतें दी जा रही हैं. कुछ वाहन चालकों के पास सेनिटाइजर न होने के चलते पुलिस वाहन चालकों के हाथों व वाहन दोनों को मौके पर ही सेनिटाइज कर रही है.

teesa police
चंबा पुलिस लोगों को कर रही प्रेरित.

By

Published : May 30, 2020, 4:55 PM IST

चंबा:कोरोना वायरस के चलते चंबा जिला में पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है. एक तरफ जहां लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने का काम भी कर रही है.

चंबा जिला के तीसा में पुलिस हर दुकानदार सहित वाहन चालक को एहतियात बरतने के लिए प्रेरित कर रही हैं. सामान खरीदने के लिए बाजार आने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायतें दी जा रही हैं. कुछ वाहन चालकों के पास सैनिटाइजर न होने के चलते पुलिस वाहन चालकों के हाथों व वाहन दोनों को मौके पर ही सेनिटाइज कर रही है. इसके साथ ही पुलिस वाहन चालकों को गाड़ी में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने और मास्क लगाकर बैठने का संदेश भी दे रही है.

वीडियो.

इसके अलावा तीसा पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए खाना, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए दवाइयां भी घर तक पहुंचा रही है. इस लॉकडाउन के चलते पैसों की कमी का कारण लोगों को पुलिस अपने खर्चे से भी दवाइयां मुहैया करवाकर फ्रंटलाइन वॉरियर की भूमिका निभाने में सबसे आगे है. वहीं, पुलिस जवान पिछले 2-2.5 महीनों से अपने घर नहीं गए हैं.

नख रोड चौकी के अतिरिक्त सहायक निरीक्षक विपुल कुमार का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे इस विधानसभा का कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना हो सके. हालांकि लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. दुकानदारों को भी ग्राहकों को दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सामान बेचने की दिगायत दी गई है. पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही लोगों को मुफ्त की दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे कोई व्यक्ति परेशान ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details