हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज गति से वाहन चलाने वालों पर चंबा पुलिस ने कसा शिकंजा, लाइसेंस जब्त - chamba police news

वीरवार को यातायात पुलिस ने चंबा के साहो मार्ग पर नाका लगाकर गति मापक यंत्र से सड़क पर दौड़ने वाले वालों की गति को जांचा. तय सीमा से अधिक गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर इस दौरान पुलिस ने शिकंजा कसा.

Police cut challans of those driving at high speed on Saaho road of Chamba
फोटो.

By

Published : Dec 31, 2020, 9:59 PM IST

चंबा: जिला चंबा के साहो मार्ग पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले एक दर्जन चालकों के लाइसेंस निलंबित होंगे. वीरवार को यातायात पुलिस ने मार्ग पर नाका लगाकर गति मापक यंत्र से सड़क पर दौड़ने वाले वालों की गति को जांचा. तय सीमा से अधिक गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर इस दौरान पुलिस ने शिकंजा कसा.

नाके के दौरान पुलिस ने एक दर्जन वाहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाते हुए पकड़ा. ऐसे चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए. इन्हें पुलिस निलंबित करने के लिए संबंधित आरएलए को भेजेगी. इससे पहले चंबा पुलिस सौ से अधिक चालकों के लाइसेंस रद्द कर चुकी है. सड़क पर तय सीमा से तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है.

रोजाना नाके लगाकर वाहनों की गति को मापा जाएगा

इस अभियान के तहत रोजाना नाके लगाकर वाहनों की गति को मापा जाएगा, जो भी वाहन तेज गति से चलता पाया जाता है. उसके चालक के लाइसेंस को जब्त करके निलंबन के लिए भेजा जा रहा है. यातायात पुलिस प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मार्ग पर गति मापक यंत्र के जरिये एक दर्जन वाहनों को तेज गति से चलते हुए पकड़ा गया है.

क्या कहते हैं चंबा के एसपी अरुल कुमार

वहीं, दूसरी ओर चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के चलते हुए तेज गति मापक यंत्र से स्पीड को मापा जाता है. इसी के चलते आज बारह वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए सबंधित आरएलए को भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details