चंबा: जिला चंबा के साहो मार्ग पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले एक दर्जन चालकों के लाइसेंस निलंबित होंगे. वीरवार को यातायात पुलिस ने मार्ग पर नाका लगाकर गति मापक यंत्र से सड़क पर दौड़ने वाले वालों की गति को जांचा. तय सीमा से अधिक गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर इस दौरान पुलिस ने शिकंजा कसा.
नाके के दौरान पुलिस ने एक दर्जन वाहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाते हुए पकड़ा. ऐसे चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए. इन्हें पुलिस निलंबित करने के लिए संबंधित आरएलए को भेजेगी. इससे पहले चंबा पुलिस सौ से अधिक चालकों के लाइसेंस रद्द कर चुकी है. सड़क पर तय सीमा से तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है.
रोजाना नाके लगाकर वाहनों की गति को मापा जाएगा