चंबा: प्रदेश पुलिस नशे को लेकर एक्शन मोड में हैं, लेकिन नशा तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को चंबा जिला के डलहौजी में पुलिस ने दो युवकों से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डलहौजी के एक दल ने होटल पीस चैनल के समीप झिकड़ नामक स्थान पर नाकाबंदी की थी. नाका बंदी के दौरान वाहनों की नियमित चेकिग की जा रही थी. इस दौरान एक डलहौजी की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका.