हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ जारी, डलहौजी में नशीले कैप्सूल के साथ 2 धरे - डलहौजी में नशीले कैप्सूल

चंबा में पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. डलहौजी पुलिस ने किया मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

पुलिस की धर-पकड़

By

Published : Oct 8, 2019, 10:38 PM IST

चंबा: प्रदेश पुलिस नशे को लेकर एक्शन मोड में हैं, लेकिन नशा तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को चंबा जिला के डलहौजी में पुलिस ने दो युवकों से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डलहौजी के एक दल ने होटल पीस चैनल के समीप झिकड़ नामक स्थान पर नाकाबंदी की थी. नाका बंदी के दौरान वाहनों की नियमित चेकिग की जा रही थी. इस दौरान एक डलहौजी की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका.

इस दौरान पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठे दो युवक घबरा गए. पुलिस के तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड के अंदर से 75 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. पुलिस ने नशीले कैप्सूल को जब्त कर दोनों ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details