चंबा:पुलिस लगातार नशे के सौदगरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी है. जानकारी के मुताबिक तीसा के शिकारी मोड़ के पास पुलिस ने एक राहगीर को एक किलो 212 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने शिकारी मोड़ के पास नाका लगाया था. इस दौरान एक व्यक्ति शिकारी मोड़ से भंजराड़ू की तरफ पैदल जा रहा था. पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका और तलाशी ली तो बैग से चरस मिली. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान जयदयाल निवासी गांव गगेई डाकघर बोंदेड़ी तहसील चुराह के रूप में हुई है.