चंबा : लॉकडाउन के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग के जारी किए हुए निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय चंबा के आस-पास लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा लोगों बाजार में राशन, सब्जियां खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस विभाग के एएसआई चंद्र हंस ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय चंबा में खरीदारी व अन्य कामों के लिए पहुंचे लोग मास्क पहने हुए दिखाई दिए और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई.