हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर: रावी में गिरी पोकलेन मशीन, डंगा धंसने से बाल बाल बचा ट्रक - होली घाटी

भरमौर में बजोल रोड़ के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन भूस्खलन होने के कारण सड़क पर फंस गई थी. इसी दौरान भूस्खलन में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. सड़क धंसने के साथ ही पोकलेन मशीन पहाड़ी से लुढ़कती हुई रावी नदी में जा गिरी. वहीं, चंबा होली मार्ग पर सीमेंट लेकर गुजर रहा एक ट्रक रावी में गिरने से बाल-बाल बच गया.

poklane fell down in ravi river
फोटो.

By

Published : Jul 14, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:29 PM IST

चंबा: जनजातीय उपमंडल भरमौर में बारिश का दौर थमने के बाद भूस्खलन और डंगों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. भरमौर की होली घाटी में बजोल रोड़ के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में जा गिरी.

बता दें कि सोमवार को समूचे भरमौर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी. इसी दौरान बजोल रोड़ के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन भूस्खलन होने के कारण सड़क पर फंस गई थी. इसी दौरान भूस्खलन में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. सड़क धंसने के साथ ही पोकलेन मशीन पहाड़ी से लुढ़कती हुई रावी नदी में जा गिरी. नदी में जलस्तर अधिक होने के चलते मशीन पलक झपकते ही गायब हो गई.

वहीं, चंबा होली मार्ग पर सीमेंट लेकर गुजर रहा एक ट्रक रावी में गिरने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक जैसे ही ज्यूरा के पास पहुंचा सड़क का डंगा धंस गया. गनीमत रही की ट्रक खाई में नहीं लुढ़का. वहीं, डंगा धंसने से ट्रक सड़क पर फंस गया. इससे होली सड़क पर लंबा जाम लग गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें:मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद, पूरे परिवार की बचाई जान

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details