रुद्रप्रयागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर हैं. आज सुबह वे केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा के दर पर पूजा अर्चना की. साथ ही रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी खास पहाड़ी परिधान में नजर आए. पीएम मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनी थी. (PM Narendra Modi in kedarnath)
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ है, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया था. महिला ने पीएम मोदी को यह परिधान गिफ्ट किया था. पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे. वही पोशाक आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहना है. (PM Modi wearing Himachali cap)
गौर हो कि पीएम मोदी खास मौकों पर पहाड़ी परिधान पहने नजर आते हैं. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. उसके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं और निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस टोपी को पहनकर पहाड़ी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. यहां तक कि सीएम धामी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह टोपी पहनाकर ही उनका स्वागत किया था. (PM Modi in Himachali dress)