चंबा: एक हजार साल से भी पुराने चंबा शहर के चौगान मैदान (Chaugan of Chamba) में जुटी भीड़ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी अचंभे में आ गए. भाजपा ने चंबा रैली में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था. चौगान मैदान को पूरा भरा हुआ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये रैली पूरे राज्य की है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की रैली में भी इतने लोग नहीं जुटते. पीएम ने कहा कि उन्होंने भीड़ देखकर सीएम जयराम ठाकुर से पूछा कि क्या ये रैली पूरे राज्य की है तो बताया गया कि ये रैली केवल चंबा जिला की है. पीएम ने कहा कि ये विशाल रैली शानदार और जानदार है.
पीएम ने कहा कि करवा चौथ पर्व का अवसर (karva chauth 2022) है और इतनी बड़ी संख्या में माताएं और बहनें उन्हें आशीर्वाद देने आई हैं, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है. इसके लिए वे मातृ शक्ति का वंदन करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विशाल रैली हिमाचल के उज्जवल भविष्य के संकल्प और सामथ्र्य को दर्शाता है और मैं इसी संकल्प का पुजारी हूं. उन्होंने चंबा की धरती से हिमाचल की जनता को भरोसा दिलाया कि वे विकास के संकल्प के पीछे दीवार बनकर खड़े हैं. वे शक्ति बनकर यहां की जनता के साथ खड़े रहेंगे.
पीएम ने चंबा की रैली में आई जनता की संख्या से खुश होकर यहां की खूब तारीफ की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे न केवल चंबा बल्कि पूरे हिमाचल के जीवन से परिचित हैं. इतनी बड़ी रैली करनी हो तो किसी भी दल की आंखों में पानी आ जाएगा यानी बहुत कष्टकारी प्रयास करने पड़ेंगे. पीएम ने कहा कि जब वे रैली स्थल पर पहुंचे तो भीड़ देखकर जयराम ठाकुर से कहा-मुख्यमंत्री जी, ये पूरे राज्य की रैली है क्या, तो जवाब मिला कि ये तो सिर्फ चंबा जिला के लोग आए हैं. इतना सुनते ही पंडाल में मोदी-मोदी के नारे गूंज गए.
भीड़ से गदगद मोदी ने कहा कि ये रैली (PM Modi rally in Chamba) नहीं हिमाचल के उज्जवल भविष्य का सामर्थ्य देख रहा हूं. पीएम मोदी ने केरल की बेटी देविका के चंबा पर केंद्रित लोकगीत का भी वर्णन किया. पीएम ने पहाड़ के कठिन जीवन की बात करते हुए कहा कि यहां के लिए कहा जाता था कि जम्मुए दिए राहे चंबा कितनी क दूर. लेकिन अब पहाड़ का जीवन आसान बनाने वाले प्रोजेक्ट्स से यहां का जनजीवन आसान हो रहा है.