चंबा: आगामी 25 अगस्त से शुरू हो रहे राधाष्टमी स्नान के लिए शिव भक्तों ने छड़ियां उठाकर मणिमहेश की ओर प्रस्थान शुरू कर दिया है. चंबा से दशनामी अखाड़ा की छड़ी 11 उपासकों के साथ भरमौर की ओर रवाना हो चुकी है, तो गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह, देस्सा व बलास्सू से 12 चेलों का जत्था चंबा जिला की सीमा में प्रवेश कर गया है.
जिला प्रशासन ने 30 शिव भक्तों को यात्रा की अनुमति दी है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला के ये श्रद्धालु शुक्रवार को भरमौर पहुंचेंगे. दल की अगुआई कर रहे मणिमहेश ट्रस्ट के सचिव जगदीश चंद्र ने कहा कि उनके दल में सात देव छड़ियां हैं व दल में 12 लोग शामिल हैं. चंबा जिला प्रशासन से 20 से 26 अगस्त के बीच यात्रा करने की अनुमति मांगी है. 21 अगस्त को वे भरमौर मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां से भरमाणी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे मणिमहेश के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को सामान्य श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित रखा है. मणिमहेश में विशेष अवसरों के स्नान के लिए देव छड़ी उठाने वालों व कुछ शिव चेलों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है.