हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा से मणिमहेश के लिए छड़ी यात्रा रवाना, जिला प्रशासन ने 30 शिव भक्तों को दी अनुमति - दशनामी अखाड़ा

चंबा जिला प्रशासन ने 30 शिव भक्तों को यात्रा की अनुमति दी है. आगामी 25 अगस्त से शुरू हो रहे राधाष्टमी स्नान के लिए शिव भक्तों ने छड़ियां उठाकर मणिमहेश की ओर प्रस्थान शुरू कर दिया है.

Manimahesh Yatra
Manimahesh Yatra

By

Published : Aug 21, 2020, 7:44 PM IST

चंबा: आगामी 25 अगस्त से शुरू हो रहे राधाष्टमी स्नान के लिए शिव भक्तों ने छड़ियां उठाकर मणिमहेश की ओर प्रस्थान शुरू कर दिया है. चंबा से दशनामी अखाड़ा की छड़ी 11 उपासकों के साथ भरमौर की ओर रवाना हो चुकी है, तो गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह, देस्सा व बलास्सू से 12 चेलों का जत्था चंबा जिला की सीमा में प्रवेश कर गया है.

जिला प्रशासन ने 30 शिव भक्तों को यात्रा की अनुमति दी है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला के ये श्रद्धालु शुक्रवार को भरमौर पहुंचेंगे. दल की अगुआई कर रहे मणिमहेश ट्रस्ट के सचिव जगदीश चंद्र ने कहा कि उनके दल में सात देव छड़ियां हैं व दल में 12 लोग शामिल हैं. चंबा जिला प्रशासन से 20 से 26 अगस्त के बीच यात्रा करने की अनुमति मांगी है. 21 अगस्त को वे भरमौर मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां से भरमाणी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे मणिमहेश के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को सामान्य श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित रखा है. मणिमहेश में विशेष अवसरों के स्नान के लिए देव छड़ी उठाने वालों व कुछ शिव चेलों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है.

एसडीएम मनीष सोनी ने कहा कि भरमौर प्रशासन ने अब तक दशनामी अखाड़ा चंबा के 11, कुगति से कार्तिक छड़ी के साथ चार, सचूईं के 15 शिव चेलों को राधाष्टमी स्नान के दौरान यात्रा की अनुमति प्रदान की है.

इसके अलावा न किसी स्थानीय व न ही बाहरी राज्य के लोगों को मणिमहेश यात्रा की अनुमति दी है. अगर कोई प्रशासन की आंख में धूल झोंककर यात्रा पर जाते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जाहिर सी बात है कि इस बार महामरी के चलते मणिमहेश यात्रा पर श्रद्धालु नहीं आ पाए. हर साल लाखों की संख्या में मणिमहेश यात्रा के लिए देश के अलग अलग राज्यों से भक्त पहुंचते हैं, लेकिन इस महामरी के चलते इस बार नहीं आ पाएंगे. अगर किसी ने चोरी छिपे आने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details