चंबा: पिछले कुछ दिनों में चंबा जिला की सड़कों पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उपमंडल सलूणी में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. इस दौरान पिकअप ने सड़क किनारे पार्क की गई कार को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का काफी नुकसान हुआ.
पहले खड़ी कार से टकराई फिर सड़क से नीचे लुढ़की पिकअप, बाल-बाल बचा चालक - पिकअप
इस दौरान पिकअप ने सड़क किनारे पार्क की गई कार को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का काफी नुकसान हुआ. कार चालक व पिकअप मालिक में आपसी समझौता हो जाने पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
क्षतिग्रस्त पिकअप
इस संबंध में कार चालक व पिकअप मालिक में आपसी समझौता हो जाने पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. बताया जा रहा है कि पिकअप सलूणी की तरफ जा रही थी. सलूणी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के पास लुढ़क गई. इससे पहले पिकअप ने कार को भी टक्कर मारी थी.