हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कर्फ्यू के बीच 35 कार्यों को शुरू करने की अनुमति, जनता से जुड़े कामों को तरजीह - सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान

चंबा जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देते हुए 35 कार्यों को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये है. इनमें से 27 कार्यों को शुरू करवा दिया गया है. कार्य के दौरान मजदूरों और अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के निर्देश दिये गए हैं.

35 works during curfew in Chamba
.चंबा में कर्फ्यू के दौरान 35 कार्यों को शुरू करने की मिली अनुमति.

By

Published : Apr 26, 2020, 6:19 PM IST

चंबा: जिला प्रशासन ने कई निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए कर्फ्यू में ढील देने का प्रावधान किया है. इन कार्यों में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के पेंडिंग पड़े कामों को शुरू करने की अनुमति दी गई है.

बताया जा रहा है कि चंबा डिवीजन में निर्माण कार्य सबसे अधिक कार्य प्रगृति पर थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये कार्य पिछले एक महीने से ठप पड़े हुए थे, हालांकि अब जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को इन कार्यों को शुरू करवाने की अनुमति दे दी है. बता दें कि चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब 35 ऐसे कार्य हैं, जो अब शुरू किए जा रहे हैं. इनमें से 27 कार्यों को शुरू करवा दिया गया है.

निर्माण कार्य के दौरान सभी मजदूर और अधिकारी कर्मचारी मास्क पहनकर आएंगे. कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही जानकारी दे दी गई है. जिला प्रशासन जनता से जुड़े कार्यों को जारी रखने के लिए तरजीह दे रहा है.

वीडियो

चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते हमारे 35 काम पिछले एक महीने से बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन कार्यों को शुरू करने की अनुमति दी है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा रखने के निर्देश दिये गए हैं. जिला प्रशासन अब धीरे-धीरे कर्फ्यू में ढील देना शुरू कर रहा है, जिससे जनता से जुड़े कार्य दोबारा शुरू किये जा सके और विकास को गति दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details