चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने के कारण घाटी के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कल भी शेडयूल के मुताबिक पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए हवाई उड़ान न हो पाने के कारण लोगों और रोगियों को हैलीपैड से वापस लौटना पड़ा था.
वहीं, गुरूवार को भी शेडयूल के मुताबिक पांगी के लिए हवाई उड़ान नहीं हो पाई. जिससे लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. इसी को लेकर पांगी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से मिला और उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा. जिसमें जल्द पांगी घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाने की मांग की गई है.
गौरतलब है कि बर्फबारी के चलते लोगों को पांगी घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र साधन हवाई उड़ान ही है, लेकिन समय पर हवाई उड़ान न होने के कारण लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में करीब दस दिनों से कई रोगी घाटी से बाहर निकलने के लिए बैठे हैं. इस समय पांगी का सड़क सम्पर्क शेष विश्व से कटा है और लोग घाटी से निकलने के लिए हवाई उड़ानों पर ही निर्भर हैं.