हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में सरकारी स्कूल को बनाया क्वारंटाइन सेंटर, लोगों में डर का माहौल - quarantine centre in chamba

सरकारी स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर की तरह इस्तेमाल करने पर चंबा के ग्रामीण इलाकों में लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है.

qurantine center in chamba
सरकारी स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर लोगों ने किया विरोध

By

Published : Jun 25, 2020, 5:34 PM IST

चंबा:जिला प्रशासन लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. वहीं, अब चंबा के लोग सरकारी स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर की तरह इस्तेमाल करने पर विरोध जता रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों को चंबा जिला में कोविड केयर सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही देश के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कई सरकारी संस्थानों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जिसके चलते चंबा जिला के अधिकतर सरकारी स्कूल भी क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन चंबा में अब लोगों ने ऐसे स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर की तरह इस्तेमाल करने को लेकर नाराजगी जतानी करना शुरू कर दी है.

वीडियो

चंबा जिला के करिया स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जो गांव के बीच में बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन को इसकी शिकायत की है कि जब लोगों को यहां लाया जाता है, तो गांव के लोग काफी डर जाते हैं.

ऐसे में प्रशासन को ये क्वारंटाइन सेंटर बंद करना चाहिए जिससे गांव के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. हाल ही में बाहरी राज्यों से 20 से अधिक लोगों को इस स्कूल में रखा गया था. इनमे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद गांव में दहशत और बढ़ गई थी.

स्थानीय लोगों ने बताई विरोध की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है की हमारे गांव से ढाई सौ मीटर दूरी पर बीचों-बीच एक सरकारी स्कूल है. यहां बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. इसी क्वारंटाइन सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला भी सामने आया था, उसके बाद लोगों काफी डर रहे हैं. हम प्रशासन से मांग कर रहे है की इस क्वारंटाइन सेंटर को बंद किया जाए ताकि लोगों को परेशानी पेश न आए.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह का कहना है की कुछ गांव के लोगों ने किरिया स्कूल को क्वारंटाइन सैंटर के तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर नाराजगी जताई है. यहां आइसोलेट किया गया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद लोगों में पैनिक क्रिएट हो गया था. लोगों को बता दिया गया है कि यहां कम से कम लोगों को रखा जाएगा और स्कूल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें:डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या, अस्पताल ले जाते हुए मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details