डलहौजी/चंबा:कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली ने शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों को चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के नौ करोड़ बयासी लाख किसानों के खाते में साल के 6 हजार रुपये डाल कर उन्हें सम्मान दिया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो किसान आंदोलन कर रहे थे, वहां कोई किसान नहीं है, तंबू खाली पड़े हैं, किसान तो खेतों में काम कर रहे हैं. वहां सिर्फ कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बैठे है. किसान मोर्चा के प्रदेश ने कहा कि हम लोग हिमाचल के तीन लाख किसानों के हस्ताक्षर करवा कर कृषि कानूनों के समर्थन में राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज रहे हैं. क्योंकि हिमाचल का किसान मोदी जी के कृषि कानूनों का समर्थन करता है.