चंबा: जीवनधारा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से जिला के दूरदराज दुर्गम व सुविधाओं के अभाव वाले क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
इस वाहन में एमबीबीएस चिकित्सक फार्मेसिस्ट लैब टेक्नीशियन चालक ओर हेल्पर वाहन पर मौजूद रहेंगे. यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह कार्य करेगी इसमें जरूर दवाएं व अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगी बैन निजी कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी. इसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग करेगा.
बेन के माध्यम से रक्तचाप मधुमेह गर्भ वस्था परीक्षण महत्वपूर्ण टेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. ऑडियो वीडियो चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी
जिले के दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ये काफी लाभदायक सिद्ध होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फिलहाल जिले को एक वाहन प्राप्त हुआ है. भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
6 लाख की आबादी वाले जिले को मिलेगी सुविधा चंबा जिला की आबादी 6 लाख के करीब है और ऐसे में हेल्थ वेन के माध्यम से लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इस स्वास्थ्य वेन में 5 लोग काम करेंगे और महीने में यह 20 से 22 जागरूकता शिविर लगाएगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.
बता दें कि लोगों को पहले स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आना पड़ता था जो सैकड़ों किलोमीटर दूर है. ऐसे में सरकार की यह पहल लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी.
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी
वहीं, दूसरी ओर सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी का कहना है कि चंबा जिला को हेल्थ वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. इससे जिले के दूरदराज के इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. सबसे बड़ी बात इसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर एक फार्मासिस्ट एक लैब टेक्नीशियन और हेल्पर चालक उपलब्ध रहेंगे जो लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जांच करेंगे और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद उनके टेस्ट भी होंगे.
इस बयान से महीने में 20 से 22 शिविर लगेंगे. जिसका लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें टेस्ट करवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय चंबा नहीं आना पड़ेगा. फिलहाल अभी सरकार द्वारा एक हेल्थ बेन उपलब्ध करवाई गई है. समय आने पर सरकार द्वारा हेल्थ बेन भी चंबा जिला को मिलेगी.