हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इतने सालों बाद भी नहीं शुरु हुआ सीकरी धार सीमेंट प्लांट, लोगों ने सरकार से लगाई गुहार - सीमेंट प्लांट चंबा

सीकरी धार सीमेंट उद्योग की मांग एक बार फिर उठने लगी है. पिछले कई दशकों से सरकार इस उद्योग को शुरू करने की बात करती आई हैं, लेकिन इस काम कभी आने नहीं बढ़ पाया. वहीं, अब युवाओं ने एक बार फिर से सरकार से सीमेंट उद्योग को लगाने की गुहार लगाई है.

चंबा
chamba

By

Published : Oct 23, 2020, 11:43 AM IST

चंबा:जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सीकरी धार सीमेंट उद्योग की मांग एक बार फिर उठने लगी है. पिछले कई दशकों से सरकार इस उद्योग को शुरू करने की बात करती आई हैं, लेकिन इस काम कभी आने नहीं बढ़ पाया. वहीं, अब युवाओं ने एक बार फिर से सरकार से सीमेंट उद्योग को लगाने की गुहार लगाई है.

चुराह विधानसभा क्षेत्र में इस सीमेंट उद्योग के लगने से चंबा जिला सहित आसपास के अन्य जिलों के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, जयराम सरकार ने इस पर काम करना भी शुरू किया, लेकिन समय पर कंपनियों के दिलचस्पी न दिखाने पर यह काम भी ठंडा पड़ गया.

वहीं, अब युवाओं ने एक बार फिर जयराम सरकार से मांग की है कि सरकार इस उद्योग को लगाने के लिए फिर से कंपनी को बुलाकर इसे शुरू करवाने की कवायद शुरू करें, ताकि समय रहते यह काम अपने अंजाम तक पहुंच सके. साथ ही चंबा जिला के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके.

वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने वर्ष 1977 में चंबा जिले के दौरे पर युवाओं को सीकरी धार सीमेंट उद्योग का सपना दिखाया था, लेकिन उनका ड्रीम प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आने पर बीजेपी ने सीमेंट उद्योग को लगाने का मुद्दा उठाया, लेकिन उसे अंजाम तक पहुंचाने में नाकाम साबित हुए.

युवाओं का कहना है कि सरकार को जल्द चंबा जिला के सिकरी धार में उद्योग को शुरू करवाने के लिए पहल करनी चाहिए, ताकि रोजगार मिल सके. यहां रोजगार न होने पर उन्हें दूसरे जिलों का रूख करना पड़ता है, जिससे कई मुश्किलें भी पेश आती हैं. इसलिए यहां सीमेंट उद्योग खुलने से उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details