हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबावासियों ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को सराहा, 'मिलेंगे रोजगार के नए अवसर'

चंबा के लोगों ने केंद्र सरकार के इस आर्थिक पैकेज की सराहना की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते 50 दिनों से सभी कारोबार बंद हैं. ऐसे में इस आर्थिक पैकेज से राहत मिलेगी. इसका फायदा किसानों को लेकर कारोबारियों को होगा. रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. वहीं, बंद पड़े सभी लघु और बड़े स्केल के उद्योग खुलेंगे.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : May 14, 2020, 10:37 AM IST

चंबा: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का तीसरा चरण अंतिम पड़ाव में है. ये चरण 17 मई को समाप्त हो जाएगा. बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन में घोषणा की है कि महामारी पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण भी शरू होगा पर इस बार ये नए प्रारूप में होगा.

वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था में आई आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने चंबा के लोगों की राय जानी.

चंबा के लोगों ने केंद्र सरकार के इस आर्थिक पैकेज की सराहना की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते 50 दिनों से सभी कारोबार बंद हैं. ऐसे में इस आर्थिक पैकेज से राहत मिलेगी. इसका फायदा किसानों को लेकर कारोबारियों को होगा. रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. वहीं, बंद पड़े सभी लघु और बड़े स्केल के उद्योग खुलेंगे.

लोगों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के फैसले को भी सराहा. लोगों ने कहा अभी तक महामारी का कोई इलाज नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही इस महामारी से बचा जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details