हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस मार्ग पर ना क्रैश बैरियर और ना ही पैराफिट, प्रशासन के ढुलमुल रवैये से ग्रामीण नाराज - latest news himachal pradesh

ब्रंगाल बगी भनाड मार्ग पर पैराफिट नहीं होने की वजह से दिन रात सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इस मार्ग पर 3 तीन पंचायतों के लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.

people demanded for para fit and crash barrier
ब्रांगाल बगी भनाड मार्ग पर ना क्रैश बैरियर और ना ही पैराफिट

By

Published : Feb 26, 2020, 9:44 PM IST

चंबाः जिला के ब्रंगाल बगी भनाड मार्ग पर पैराफिट नहीं होने की वजह से दिन रात सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इस मार्ग पर 3 तीन पंचायतों के लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.

इस मार्ग पर पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. अगर पैराफिट बने होते तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है. इसके अलावा इस मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां क्रैश बैरियर का होना बहुत जरूरी है.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पैराफिट नहीं होने के चलते सफर करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई बार इस मार्ग पर सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग अपनी गहरी नींद से नहीं जागा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर पैराफिट लगवाए जाएं.

ये भी पढ़ें:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत, सोलन में होगा अभिनंदन समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details