चंबाः जिला के ब्रंगाल बगी भनाड मार्ग पर पैराफिट नहीं होने की वजह से दिन रात सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इस मार्ग पर 3 तीन पंचायतों के लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.
इस मार्ग पर पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. अगर पैराफिट बने होते तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है. इसके अलावा इस मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां क्रैश बैरियर का होना बहुत जरूरी है.