चम्बा:प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर है. चम्बा जिला के अंतर्गत आने वाले चंबा के तीसा मुख्य मार्ग पर पैराफिट नहीं होने लोगों को सफर करना मुश्किल भरा हो रहा है. चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां ब्लैक स्पॉट एरिया है, और यहां से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है.
हालांकि चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग सर्पीली सड़क होने के चलते वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ जाती है. कई बार इस सड़क पर हादसे भी हो चुके हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग इसकी और ध्यान नहीं दे रहा है. जब सड़क हादसे होते हैं तो वहां विभाग लीपापोती करता हुआ दिखाई देता है और सड़क हादसे होने के बाद विभाग की नींद जागती है और उसके बाद मानो विभाग को सांप सूंघ जाता है. हर रोज सैकड़ों गाड़ियां इस मार्ग से होकर गुजरती है और लोग कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.
पहले भी मार्ग पर बस दुर्घटनाएं