हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा ड्राइविंग: टूटी हुई सड़क पर बिजली के खंभों से बने पुल के उपर से गुजारी जा रही गाड़ियां - चंबा

सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक कार को बिजली के खंभों के बनाए हुए टैंपरेरी पुल से गुजार रहे हैं. ये वीडियो चबा जिले की मोड़ा पंचायत के द्रेकड़ी गांव को जाने वाली सड़क पर बनाया गया है.

people construct bridge with electricity pole on damage road

By

Published : Aug 23, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 3:47 PM IST

चंबा: पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है. हलांकि कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन प्रदेश में कई सड़कें अभी भी बंद हैं. लोक निर्माण विभाग के सड़कों को तुंरत खोलने के दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाल कर सड़कों पर सफर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक कार को बिजली के खंभों के बनाए हुए टैंपरेरी पुल से गुजार रहे हैं. ये वीडियो चबा जिले की मोड़ा पंचायत के द्रेकड़ी गांव को जाने वाली सड़क पर बनाया गया है. कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा लैंडस्लाइड के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. विभाग अभी तक इस सड़क मार्ग को बहाल नहीं कर पाया.

वीडियो.

सड़क मार्ग बहाल न होने के कारण लोगों ने बिजली के खंभों को सड़क के आर-पार बिच्छा कर टैंपरेरी पुल बनाया है. इसी पुल से जान जोखिम में डाल कर छोटे वाहनों को गुजार कर जान जोखिम में डाली जा रही है.

वहीं, एक्सईएन सलूनी पीसी शर्मा का कहना है कि द्रेकड़ी गांव की ओर जाने वाली सड़क भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई है. अभी अन्य मार्गों को खोले का काम जारी है. जल्द ही द्रेकड़ी मार्ग को भी खोला जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2019, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details