चंबा: पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है. हलांकि कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन प्रदेश में कई सड़कें अभी भी बंद हैं. लोक निर्माण विभाग के सड़कों को तुंरत खोलने के दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाल कर सड़कों पर सफर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक कार को बिजली के खंभों के बनाए हुए टैंपरेरी पुल से गुजार रहे हैं. ये वीडियो चबा जिले की मोड़ा पंचायत के द्रेकड़ी गांव को जाने वाली सड़क पर बनाया गया है. कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा लैंडस्लाइड के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. विभाग अभी तक इस सड़क मार्ग को बहाल नहीं कर पाया.