चंबा: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पीसीएल लैब की शुरुआत होने जा रही है. मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के लिए आई हेल्थ यूनिवर्सिटी मंडी की दो सदस्यीय टीम ने इस बात की जानाकरी दी. उन्होंने बताया पीसीआर लैब संबंधी मेडिकल कॉलेज में उपकरण पहुंच गए हैं. जिनकी फिटिंग का कार्य चल रहा है. उन्होंने संभावना जताई की चार से पांच दिनों के अंदर कोरोना जांच की जा सकेगी. इस दौरान टीम ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों सहित सरोल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन का भी निरीक्षण किया.
मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि अटल बिहारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की 2 सदस्य टीम ने मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में जाने के अलावा उन्होंने हॉस्टल और एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को प्रदान की जाने वाली शिक्षा सहित अन्य स्टाफ से बातचीत की. उन्होंने बताया की टीम ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया. जिले की पांच लाख से अधिक की आबादी के लिए स्थापित मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कोराना टेस्ट भी हो सकेंगे.
अटल बिहारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की टीम के सदस्य ने बताया मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं अच्छी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नई चीजों की व्यवस्था होती है, इसके तहत धीरे-धीरे उनमें बढ़ोतरी की जाती है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रशिक्षु बैच के हिसाब से विभिन्न डिपार्टमेंट भी बढ़ते हैं. उन्होंने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष, दवा भंडारण तथा सरोल में बनने वाले भवन का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें :चंबा BJP ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने सतपाल सिंह, हाईकमान का जताया आभार