हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पवन नैयर ने पार्किंग निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, 25 करोड़ का बजट स्वीकृत - सड़कों के निर्माण

लिस अधीक्षक आवास के पास बनाई जा रही पार्किंग के काम का सदर विधायक पवन नैयर ने शनिवार को निरीक्षण किया. शहर में लंबे समय से पार्किंग का अभाव चल रहा है. इस कारण शहर वासियों को अपनी गाडियां खड़ी करने में परेशानी हो रही थी. इसी समस्या का समाधान करने के लिए शहर के बीचों-बीच पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है.

parking construction work
पार्किंग निर्माण

By

Published : Jun 28, 2020, 12:30 AM IST

चंबा: शहर के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक आवास के पास बनाई जा रही पार्किंग के काम का सदर विधायक पवन नैयर ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित ठेकेदार को दिशा-निर्देश भी जारी किए. उनके साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

लंबे समय से शहर में पार्किंग का अभाव:

सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि शहर में लंबे समय से पार्किंग का अभाव चल रहा है. इस कारण शहर वासियों को अपनी गाडियां खड़ी करने में परेशानी हो रही थी. इसी समस्या का समाधान करने के लिए शहर के बीचों-बीच पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग निर्माण को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बजट की मांग रखी थी. उनकी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रुपये का बजट शहर की पार्किंग के लिए स्वीकृत किया.
सीएम को किया जाएगा आमंत्रित:

सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि पार्किंग का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया है. जल्द ही शहर में एक भव्य पार्किंग बनकर तैयार होगी. इस पार्किंग के बनने के ‌बाद उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चंबा आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चंबा के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है, जो विकास के काम आज से पहले कभी नहीं हुए. उन कामों को चलाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है. चंबा विस क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को लेकर 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है. सूही से मलूणा तक बनने वाली सड़क का काम भी जल्द पूरा होगा.

25 करोड़ से तैयार होगा पार्किंग स्थल:

विधायक पवन नैयर ने कहा कि जिला मुख्यालय चंबा में वाहन चालकों की वर्षों से चली आ रही समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है. प्रदेश सरकार की ओर से 25 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण होने से ही इस समस्या का निदान होगा. सदर विधायक पवन नैयर ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. जिला मुख्यालय में पार्किंग के निर्माण संबंधी काम के शुरू होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details