हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला के इस डॉक्टर के मरीज हैं कायल, इसलिए दूर-दूर से यहां इलाज कराने आते हैं लोग - health center

जिला चंबा में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा भी है जिसमें अस्पताल पहुंचने वाला मरीज डॉक्टर का मुरीद बन जाता है. जिसका कारण डॉक्टर की कार्यशैली के साथ-साथ उनके काम करने का ढंग है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Aug 10, 2019, 3:22 PM IST

चंबा: जिला के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वेलनेस सेण्टर सुंडला में डॉ. विवेक कुमार की कार्यशैली के लोग दीवाने हैं. लोग तीसा कल्हेल सहित दूरदराज क्षेत्रों से यहां आकर अपना मुफ्त में इलाज करवाकर लाभ उठा रहे हैं.


यहां आयुष्मान भारत योजना और हिम केयर योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के तहत लोग अपना इलाज करवाते हैं. सबसे ज्यादा लाभ इस स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं सहित बुजुर्ग लोगों को होता हैं.

वीडियो


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सरकार ने करवाया है. ऐसा नहीं हैं कि सरकार ने अन्य स्थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र नहीं खोले हैं, लेकिन हर मरीज सुंडला आकर ही अपना इलाज करवाना चाहता है. जिसका मुख्य कारण यहां उपलब्ध डॉक्टर की कार्यशैली है.


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विवेक कुमार का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को हम लोगों तक पहुंचाते हैं. स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त टेस्ट भी होते हैं, जिससे लोगों की बीमारियों का पता चला पाता है. काफी दूरदराज क्षेत्रों से लोग यहां पर इलाज करवाने आते हैं और हमारी कोशिश है कि सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का वें लाभ उठा सकें.


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर काफी अच्छा इलाज किया जाता है. सभी दवाइयां मुफ्त में दी जाती है और टेस्ट भी मुफ्त में होते हैं. सबसे बढ़िया डॉ. साहब हैं जो पूरी केयर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details