चंबा: प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. स्टाफ की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें स्टाफ कमी के बारे में अवगत करवाया.
बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एक भी अध्यापक नहीं है. विधानसभा उपाध्यक्ष ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया की जल्द इस स्कूल में व्यवस्था कर दी जाएगी और अन्य स्कूलों में एसएमसी के तहत अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी.