चंबा:राजस्व, कृषि व जनजातीय विकास विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को विकास कामों को तेज गति देने और प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने की बात कही.
भरमौर में विकास कार्यों को लेकर की गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओंकार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जिला के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा इस क्षेत्र में संक्रमण का प्रभाव ना होना जिला व स्थानीय प्रशासन के प्रभावी कदमों का ही नतीजा है, जोकि सराहनीय है. बैठक में प्रधान सचिव ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग के द्वारा करवाए जा रहे मुख्य कामों का भी ब्योरा तलब किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कामों को जल्दी से किया जाए.
कृषि, बागवानी व पशुपालन से जुड़े हुए किसानों और बागबानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए बल देते हुए कहा कि ये क्षेत्र रसायनिक खादों और कीटनाशकों के इस्तेमाल से अधिकांश रूप से अछूता रहा है. लिहाजा कृषि व बागवानी विभाग इस क्षेत्र के लिए व्यवहारिक व बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार कर जागरूक करें और लोगों को अधिक से अधिक सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से लाभान्वित करें, ताकि यहां की पैदावार को अलग से पहचान मिल सके. साथ ही लोगों की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ बन सके.