चंबाः जिले के पुलिस थाना भरमौर के तहत टावर लाइन बिछाते समय गुरुवार को एक मजदूर भूस्खलन की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गया. लूणा के हाछी घार के पास टावर की लाइन बिछाने काम के दौरान पहाड़ पर अचानक भूस्खलन होने से काम कर रहा मजदूर इसके चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मुस्ताक हुसैन लूणा के हाछी घार के पास टावर की लाइन बिछाने का काम कर रहा था. इसी दौरान पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में हुए अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया. जिस कारण हुसैन के सिर पर गहरी चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लिहाजा सहयोगियों ने घटना के बाबत थाना भरमौर की गैहरा पुलिस चैकी को सूचना दी.
मृतक की पहचान मुस्ताक हुसैन पुत्र मनीर हुसैन निवासी बराछाड़ जिला पुंछ जम्मू-कश्मीर के तौर पर की गई है. मृतक ठेकेदार के पास कार्यरत था. जिला पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः शिलाई में NH-707 पर खाई में गिरी कार, तेंदुए के अचानक सड़क पर आने से हुआ हादसा
इस मामले में पुलिस ने मृतक के सहयोगियों के भी बयान दर्ज किए हैं. पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है. लिहाजा उनके पहुंचने तक तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. आरंभिक तौर पर पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.