हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबाः बकरियां चराने गया था जंगल...हो गई अनहोनी - Himachal latest news

जिले की कुपाहड़ा पंचायत के डुगली गांव में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक भेड़ बकरियां चराने जंगल में गया था. शाम को लौटते समय पैर फिसलने के कारण खाई में जा गिरा. लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

one-person-died-in-chamba
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 8:01 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:50 PM IST

चंबाःजिले की कुपाहड़ा पंचायत के डुगली गांव में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नेको (42)पुत्र अंगतु निवासी गांव डुगली के रूप में हुई है. वह गत दिवस को शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने घर से भेड़ बकरियां चराने जंगल की ओर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा.

जब शाम सात बजे तक वह घर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी मिली है. इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. मृतक की तलाश में जंगल पहुंचे ग्रामीणों को रास्ते में किल्ट मिली जो नेको अपने साथ लेकर गया था. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर खाई में अंगतु अचेत अवस्था में था. लोगों ने मामले की सूचना पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश को दी. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित परिवार को राहत राशि प्रदान करने की मांग

पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता है. उन्होंने प्रशासन से अंगतु के परिवार को फौरी राहत देने की मांग की है. वहीं, इस मामले पर चंबा के एसपी अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

Last Updated : May 21, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details