चंबाःजिले की कुपाहड़ा पंचायत के डुगली गांव में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नेको (42)पुत्र अंगतु निवासी गांव डुगली के रूप में हुई है. वह गत दिवस को शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने घर से भेड़ बकरियां चराने जंगल की ओर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा.
जब शाम सात बजे तक वह घर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी मिली है. इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. मृतक की तलाश में जंगल पहुंचे ग्रामीणों को रास्ते में किल्ट मिली जो नेको अपने साथ लेकर गया था. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर खाई में अंगतु अचेत अवस्था में था. लोगों ने मामले की सूचना पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश को दी. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.