भरमौर:उपमंडल भरमौर के गरोला स्थित नाले में बुधवार सुबह देवी-देवताओं की एक दर्जन से अधिक मूर्तियां मिली है. जिन्हें देखने के लिए कड़ाके की ठंड में भी लोगों का जमावड़ा लग गया. लिहाजा मामले का पता लगने पर पंचायत ने इस बाबत उपमंडलीय प्रशासन को सूचित किया है. जिस पर एसएचओ भरमौर की अगुवाई में एक दल मौके पर पहुंचा है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह यहां निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट के वर्कर ने नाले में लाल कपड़े में लिपटी मूर्तियों को देखा जिसके बाद यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. (One Dozen Idols found in Bharmour) (Idols found in Bharmour tied in a red cloth)
लिहाजा देखते ही देखते लोगों की भीड़ मूर्तियों को देखने के लिए मौके पर जुटने लगी. लिहाजा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस मकसद के साथ यहां पर मूर्तियों को रखा गया है और कहां से इन्हें लाया गया. आरंभिक तौर पर यह मूर्तियां देखने में किसी धातु की प्रतीत हो रही है. इसकी छानबीन से ही पता चल सकेगा कि यह किसी धातु से निर्मित है या आर्टिफिशियल है. वहीं, इन मूर्तियों के नाले में मिलने की घटना को कुछ लोग चमत्कार भी मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग शंका जाहिर कर रहे हैं कि किसी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कहीं इन्हें यहां रखा गया हो.