हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी: तुनुहट्टी मार्ग पर ककीरा में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - डलहौजी कार हादसा 2021

लाहडू से तुनुहट्टी मार्ग पर ककीरा में देर रात कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

car accident Dalhousie
car accident Dalhousie

By

Published : Mar 21, 2021, 3:28 PM IST

डलहौजी: चंबा जिला में वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार रात को लाहडू से तुनुहट्टी मार्ग पर ककीरा में देर रात कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया है. पुलिस ने इस कार हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

1 की मौत, तीन घायल

जानकारी के अनुसार शनिवार रात लाहडू से तुनुहट्टी की ओर जा रही कार ककीरा बस अड्डे के पास पहुंची तो कार वहां अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार आबिद बारी निवासी गांव भद्रम की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, गाड़ी में सवार तीनों अन्य लोग घायल हो गए. जिनकी पहचान मुस्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन, नसीब बेगम पत्नी मोहम्मद यासीन, उमेर मोहम्मद पुत्र मुस्ताक अहमद सभी निवासी गांव जवांस के तौर पर की गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय लोगों का कहना था कि कार गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और साथ ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस दुर्घटना को लेकर धारा-279, 337 व 304ए के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details