हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घूम-जंजला मार्ग पर सड़क से 800 मीटर खाई में गिरी कार, एक की मौत-एक घायल - accident news chamba

घूम-जंजला मार्ग पर घडोली पनिहार के पास एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि, एक घायल हुआ. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए मृतक और घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया. जहां पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद दाखिल किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

accident concept
accident concept

By

Published : Nov 19, 2020, 5:18 PM IST

चंबा: जिला के घूम-जंजला मार्ग पर घडोली पनिहार के पास एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि, एक घायल हुआ. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए मृतक और घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया. जहां पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद दाखिल किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानाकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र राज कुमार गांव लटेणी डाकघर रजेरा के रूप में हुई. अनिल कुमार कुमार पुत्र राज कुमार गांव लटेणी डाकघर रजेरा और और विनोद कुमार पुत्र नेक चंद गांव घुरडू डाकघर रजेरा कार में सवार होकर थनोला से चंबा की ओर आ रहे थे. घडोली पनिहार के पास पहुंचने पर यकायक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 800 मीटर नीचे लुढ़क गई.

गाड़ी को खाई में गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस, अग्निशमन और एंबुलेंस को दी. कार दुर्घटना में अनिल कुमार ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि, विनोद कुमार घायल हो गया.

प‌ुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल व मृतक को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया. तो वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा में दाखिल किया गया.

राजस्व विभाग की ओर तहसीलदार चंबा ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को दस हजार और घायल को पांच हजार रुपये की फौरी राहत भी दी. पुलिस अधीक्षक चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें:लाहौल स्पीति: एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details