हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का एक दिवसीय चंबा दौरा, नशे की समस्या पर अधिकारियों से की बातचीत - Chamba latest news

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज एक दिवसीय चंबा जिला के दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि एसपी चंबा अरुण कुमार बेहतर कार्य कर रहे हैं और उन्होंने भी नशे के खिलाफ अपना रिपोर्ट कार्ड बताया कि चंबा में पुलिस कैसे काम कर रही है. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही कुछ नए बदलाव नशे के खात्मे को लेकर किए जा सकते हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार गहनता के साथ विचार कर रही है, ताकि आने वाला समय नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश बन सके, इसको लेकर भी प्रयास जारी है.

One-day Chamba tour of Governor Bandaru Dattatreya
फोटो

By

Published : Feb 8, 2021, 10:31 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज एक दिवसीय चंबा जिला के दौरे पर पहुंचे और राज्यपाल ने पंचायत प्रतिनिधियों के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अपने दिल की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि चंबा जिला प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है और हिमाचल प्रदेश में नशा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसी को लेकर चंबा में भी नशा से कैसे युवाओं को दूर रखना है और समाज को बचाना है, इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई.

समाज को नशा मुक्त बनाने में एनजीओ दे सकते हैं भागीदारी

राज्यपाल ने कहा कि नशा माफियाओं के खिलाफ राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है और पुलिस को भी नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते रहे हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यपाल ने कहा कि एसपी चंबा अरुण कुमार बेहतर कार्य कर रहे हैं और उन्होंने भी नशे के खिलाफ अपना रिपोर्ट कार्ड बताया कि चंबा में पुलिस कैसे काम कर रही है.

वीडियो

राज्यपाल ने बताया कि नशे के खिलाफ सरकारी संस्थानों सहित निजी क्षेत्र के संस्थानों को भी आगे आना होगा और नशे के खिलाफ मुहिम छेड़नी होगी, ताकि आने वाले युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए और समाज को नशा मुक्त बनाने का सपना हिमाचल प्रदेश में जो देखा है वह साकार हो सके. उन्होंने कहा कि जितनी भी एनजीओ है वह भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान दे सकते हैं और नशा को खत्म करना सरकार और आम लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए.

नशे को खात्मे को लेकर राज्य सरकार कर रही विचार

राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही कुछ नए बदलाव नशे के खात्मे को लेकर किए जा सकते हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार गहनता के साथ विचार कर रही है, ताकि आने वाला समय नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश बन सके, इसको लेकर भी प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिलेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना का हाल के दौरान हिमाचल प्रदेश की जनता ने काफी अच्छा योगदान दिया है और इस महामारी से लड़ने में सरकार का भरपूर सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में भी लोगों ने सरकार के दिए हुए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य किया है. उसके लिए भी प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ेंः-मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर ने किया प्रदर्शन, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details