चंबा: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भरमौर में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. हरियाणा के रेवाड़ी से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग ने देर रात ही कोरोना पाजिटिव व्यक्ति को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट कर दिया. अब प्रशासन व्यक्ति के संपर्क में आए लोगोंं की सूची तैयार करने जुटा है. वहीं, कोविड केयर सेंटर बालू में उपचाराधीन एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट भी नेगटिव आई है, जिसे शनिवार को छुट्टी दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 14 जून को हरियाणा के रेवाड़ी से लौटा था और इन दिनों उसे पूलन पंचायत के एक गांव में होम क्वारंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों इस व्यक्ति का कोरोना सैंपल लिया था. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को मौके पर भेजा और रात को ही एम्बुलेंस के जरिए उसे कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है.
गौर रहे कि इससे पहले भरमौर से संबंध रखने वाला एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया था, लेकिन वह चंबा के करियां में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था.