चंबा:भरमौर उपमंडल में लाहल गांव में राजस्थान कोटा से आए 47 साल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लाहल मुहाल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा खणी, खलेली, चांगुई, कुट, ब्राह्मणी और आंडो गांवों को को आगामी आदेशों तक बफर जोन घोषित किया गया है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लेकर जांच के लिए भेज दिए.
राष्ट्रीय उच्च मार्ग नहीं होगा बंद
लाहल को कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी,लेकिन भरमौर-चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी. सड़क मार्ग लाहल के पास दोनों और पुलिस कर्मी तैनात रहकर निगरानी रखेंगे. कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित करने के लिए भी पुलिस बल तैनात रहेगा. आदेशों के अनुसार आवश्यक सेवाएं देने के लिए खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.