हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में मिला कोरोना पॉजिटिव, लाहल मुहाल कंटेनमेंट तो अन्य 6 गांव बफर जोन घोषित - corona cases found in chamba

चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के लाहल मुहाल में राजस्थान से आए व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. वहीं, 6 गावों को बफर जोन में डाला गया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

six buffer zone declared in chamba
भरमौर उपमंडल.

By

Published : Jul 28, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 7:10 PM IST

चंबा:भरमौर उपमंडल में लाहल गांव में राजस्थान कोटा से आए 47 साल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लाहल मुहाल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा खणी, खलेली, चांगुई, कुट, ब्राह्मणी और आंडो गांवों को को आगामी आदेशों तक बफर जोन घोषित किया गया है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लेकर जांच के लिए भेज दिए.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग नहीं होगा बंद

लाहल को कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी,लेकिन भरमौर-चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी. सड़क मार्ग लाहल के पास दोनों और पुलिस कर्मी तैनात रहकर निगरानी रखेंगे. कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित करने के लिए भी पुलिस बल तैनात रहेगा. आदेशों के अनुसार आवश्यक सेवाएं देने के लिए खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

वीडियो.

25 सैंपल जांच के लिए भेजे

क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से रहेगी. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक प्रवेश और निकासी के समय वाहनों को सेनिटाइज किया जाएग. बहरहाल लाहल को कंटेनमेंट जोन और इसके आसपास के 6 गांव को बफर जोन घोषित किया गया. एसडीएम मनीष सोनी ने बताया पॉजिटिव व्यक्ति के प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट के सैंपलिंग में कोई और केस नहीं आता, तो कंटेनमेंट और बफर जोन की अवधि 14 दिन तक रहेगी. अगर यहां नया मामला आता है तो समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने बताया पॉजिटिव व्यक्ति के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में 22 लोगों को चिंहित कर उनके सैंपल लिए गए. साथी ही सैंपल एकत्रित करने वाली टीम के तीन सैंपल भी लिए. 25 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें :चंबा में पंचायत प्रधान को बर्खास्त करने की मांग, चहेतों की फर्जी हाजिरी लगाने का आरोप

Last Updated : Jul 28, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details