अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन 'दे दना दन गोल', उड़ीसा ने हिमाचल को हराया - अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन हिमाचल और उड़ीसा की होकी टीमों का मुकाबला हुआ. जिसमें दोनों ही टीमों नें अपनी जीत पक्की करने के लिए अपनी जान लगा दी.
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन 'दे दना दन गोल
चंबा: अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को आगाज हो गया है. मेले के पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं भी शुरू हुई है. पहले दिन आयोजित हॉकी मैच में हिमाचल और उड़ीसा की टीमें आमने-सामने आईं.