चंबा: तीसा से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक नर्स ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंद डालकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब मिली जब युवती के फोन न उठाने पर घर वाले परेशान होकर उसके क्वर्टर पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि नर्स ने किस वजह से खुदकुशी की इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
ये है पूरा मामला
घटना चुराह उपमंडल मुख्यालय तीसा के सिविल अस्पताल की है. जहां 35 साल की नर्स निवासी गांव डोरी सिविल अस्पताल तीसा में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी. उसने शनिवार देर रात को तीसा गांव में स्थित अपने क्वार्टर में फंदा लगा लिया. इस बारे में तब पता चला, जब घर वाले शनिवार शाम को उसे फोन कर रहे थे और उसने फोन रिसीव नहीं किया. बार-बार कॉल करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसके भाई ने उसके क्वार्टर पर गया. क्वार्टर पहुंचकर जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं आया.