चंबा:पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है. कोरोना वायरस की वजह से 1 साल तक होटल इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा दी गई छूट के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ी है. इसके चलते पर्यटन नगरी डलहौजी के सभी होटल पैक चल रहे हैं.
भारी तादाद में डलहौजी पहुंच रहे पर्यटक
1 साल से पर्यटकों के नहीं आने से कारोबार पर असर पड़ता हुआ दिखाई दिया था लेकिन अब पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटता हुआ नजर आने लगा है. पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. इसके चलते होटल कारोबारियों के साथ-साथ स्थान दुकानदारों के कारोबार को भी बल मिला है.
पर्यटकों के आने से कारोबार में होगा इजाफा
देश के अलग-अलग राज्यों सहित विदेश से भी पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं और हर साल पर्यटकों की संख्या 10 से 15 लाख के करीब रहती है लेकिन पिछले एक साल से कोरोना वायरस की वजह से पर्यटकों के आने पर भी ब्रेक लग गई थी. होटल एसोसिएशन के पैटर्न इन चीफ मनोज चड्डा का कहना है कि पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है जिसके चलते कारोबार में भी इजाफा होता नजर आ रहा है.
डलहौजी-खजियार के सभी होटल बुक
पिछले 1 साल से पर्यटक नहीं आने से कारोबार में दिक्कत हुई है लेकिन सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे होटल कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ नजर आने लगा है. पिछले 1 सप्ताह में करीब 15,000 से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंच चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. पर्यटकों के आने के बाद डलहौजी, खजियार सहित तमाम पर्यटन स्थल के होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस यंग ब्रिगेड का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, सिलेंडर की अर्थी निकालर सरकार को दी चेतावनी