चंबा: महिला और बाल विकास विभाग की टीम ने गडफरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में छानबीन की. इस दौरान टीम ने एक्सपायरी डेट न्यूट्रिशन के छह पैकेट बरामद किए. विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. शनिवार को बच्चों को एक्सपायरी डेट का न्यूट्रिशन बांटने का मामला सामने आया था.
एक्सपायरी डेट कान्यूट्रिशन देने का मामला
महिला और बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान कुछ पैकेट बरामद किए गए हैं. बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि दोबारा ऐसी लापरवाही सामने आई तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निष्कासित कर दिया जाएगा. वहीं, विभाग ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को बच्चों को मिलने वाले न्यूट्रिशन की डेट जांचने के बाद ही वितरित करने के आदेश दिए.