चंबा:तीसा के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं सहित आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीसा की आबादी 1 लाख से अधिक है. यहां एक ही नागरिक अस्पताल है जहां पर लोग अपना बेहतर इलाज करवाने के लिए ग्रामीण इलाकों से रुख करते हैं.
100 किलोमीटर दूर जाकर करवाते हैं अल्ट्रसाउंड
पिछले काफी सालों से तीसा नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से लोगों को यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता है. इसके चलते लोगों का समय भी बर्बाद होता है और पैसा भी काफी खर्च होने से आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग भी की है लेकिन उनकी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. एक बार फिर लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा है कि इस नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया करवाई जाए.