हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के कई गांवों में सड़क सुविधा नहीं होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, सरकार से लगाई गुहार - no road facility in many villages

चंबा के ग्राम पंचायत कल्हेर के कईं गावों में सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि कई गांव ऐसे हैं जहां आज भी सड़क सुविधा नहीं है. सरकार और संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे. जिसके चलते हमें रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना मजबूरी बन गया है.

no road facility in many villages of chamba
चंबा में सड़क सुविधा नहीं

By

Published : Oct 15, 2020, 1:17 PM IST

चंबा: प्रदेश सरकार विकास की मुनादी हर मंच पर करती है, लेकिन जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कल्हेर के दो दर्जन से अधिक गांव में विकास नजर नहीं आ रहा. हजारों की आबादी के लिए 3 साल पहले सड़क का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन मात्र 1 किलोमीटर बनने के बाद बंद हो गया. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पैदल तय करना पड़ रहा सफर

लोग रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि कई गांव ऐसे हैं जहां आज भी सड़क सुविधा नहीं है. सरकार और संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे. जिसके चलते हमें रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना मजबूरी बन गया है. लोगों ने सरकार और विधायक से जल्द सड़क सुविधा दिलाने की अपील की.

ऐसे लगेगी नैया पार

प्रदेश सरकार 2022 में हर गांव में सड़क सुविधा पहुंचाने की बात कर रही है, लेकिन जिस तरह से यह गांव आज भी सड़क सुविधा को तरस रहे हैं, उससे आगामी चुनावों में सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में सरकार को ध्यान देकर तेज रफ्तार से काम करना होगा.

ये भी पढ़ें :प्रदेश में 31 अक्टूबर तक छात्रों के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल, विभाग ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details