चंबा: प्रदेश सरकार विकास की मुनादी हर मंच पर करती है, लेकिन जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कल्हेर के दो दर्जन से अधिक गांव में विकास नजर नहीं आ रहा. हजारों की आबादी के लिए 3 साल पहले सड़क का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन मात्र 1 किलोमीटर बनने के बाद बंद हो गया. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पैदल तय करना पड़ रहा सफर
लोग रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि कई गांव ऐसे हैं जहां आज भी सड़क सुविधा नहीं है. सरकार और संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे. जिसके चलते हमें रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना मजबूरी बन गया है. लोगों ने सरकार और विधायक से जल्द सड़क सुविधा दिलाने की अपील की.