हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में 28 घंटों तक बत्ती गुल, लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना - 33 KV line Bharmour

33 केवी लाईन में फाल्ट आने के कारण समूचा क्षेत्र करीब 28 घंटों तक अंधेरे में था. बिजली जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा. बहरहाल देर शाम सात बजे के आसपास यहां बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई है.

No electricity in 33 KV line Bharmour
भरमौर

By

Published : May 20, 2020, 10:54 PM IST

चंबा : भरमौर उपमंडल के 33 केवी लाईन में फाल्ट आने के कारण समूचा क्षेत्र करीब 28 घंटों तक अंधेरे में था. बिजली विभाग के अधिकारियों ने 33 केवी लाईन में फाल्ट ढूंढने की कोशिश की. बुधवार दोपहर बाद कुछ समय के लिए बिजली की आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन दोबारा तकनीकी खराबी आने के चलते बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई.

बिजली जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा. बहरहाल देर शाम सात बजे के आसपास यहां बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई है. जानकारी के अनुसार जनजातीय उपमंडल भरमौर की 28 पंचायतों में बिजली ना होने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है.

खासकर 33 केवी लाईन में तकनीकी खराबी आना यहां पर आम बात हो गई है, जिसका खामियाजा सीधे तौर पर 28 ग्राम पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब अचानक समूचे भरमौर उपमंडल में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. इस दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने 33 केवी लाईन में फाल्ट ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे.

बताया जा रहा है कि बोर्ड ने बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन दोबारा लाईन में तकनीकी खराबी आने के चलते समूचे भरमौर उपमंडल में फिर से बती गुल हो गई.

बता दें कि पूर्व में बिजली बोर्ड ने 33 केवी लाईन को दुरूस्त करने पर कई दिनों तक कट लगाते हुए कार्य किया था, लेकिन अब दोबारा 33 केवी लाईन में तकनीकी खराबी आने के चलते बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी उपभोक्ता सवाल उठा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details