चम्बा: देश में आए दिन ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में एसी स्थिति से बचाने के लिए डलहौजी में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. बहरहाल इसे स्थापित करने में अभी कुछ समय लगेगा अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा ने इसकी जानकारी दी.
अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा ने कोविड सेंटर का लिया जायजा
अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा ने सिविल हस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर डलहौजी का निरिक्षण किया. इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर और एसएमओ डॉ बिपिन ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यहां बने कोविड सेंटर में किस तरह अधिक बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा सकती है और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी किस तरह से बढ़ाया जा सकता है इसकी जानकारी ली.