चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला ने मृत नवजात को जन्म दिया. इस पर महिला के पति ने चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला के पति अनिल कुमार ने पुलिस व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत में की है कि दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को प्रसव के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां उसे भर्ती करवाया गया. प्रसव से पूर्व विशेषज्ञ ने महिला के पांच टेस्ट करवाने को कहा. उन्होंने सभी टेस्ट करवाकर रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाई.
चिकित्सक ने रिपोर्ट देखकर कहा कि गर्भवती व भ्रूण दोनों सुरक्षित हैं. नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी. प्रसव से पूर्व चिकित्सक ने महिला की कई बार जांच की लेकिन अंतिम समय में उनके हाथों में मृत नवजात थमाया गया. उन्होंने कहा कि अगर प्रसव को लेकर कोई असमंजस थी तो उन्हें पहले बता दिया जाता तो वह अपनी पत्नी को लेकर किसी बड़े अस्पताल में चले जाते.
अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने मामले की गहनता से जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई है.
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह ने बताया कि उनके ध्यान में मामला आया है. संबंधित चिकित्सक से सोमवार को इस मामले को लेकर जवाब मांगा जाएगा. इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.