चंबाःसड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चंबा-तीसा मार्ग पर स्थित बालू नामक स्थान पर यातायात नियमों का पालन करने वाले दो पहिया व चौपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीएसपी चंबा अजय कपूर ने विशेष रूप से शिरकत की. इस दौरान हेल्मेट पहनने वालों और सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब के फूल प्रदान किए गए.
जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि 17 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बालू में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल प्रदान कर सम्मानित किया गया.